Important Lessons for Your Exam

Every Man in His Humour – Full Detailed Summary | Act Wise-Narrative

Image
  Every Man in His Humour – Full Detailed Narrative Prologue The play begins with a direct address to the audience. The prologue explains Ben Jonson’s goals: this is not a play filled with fantastical absurdities or adventures in far-off lands. Instead, it will be realistic, showing contemporary people of Elizabethan London and their “humours”—exaggerated personality traits stemming from the old theory of the four bodily fluids (blood, phlegm, yellow bile, black bile), believed to shape temperament. Jonson promises that through familiar “deeds and language,” audiences will laugh at human follies and recognize their own faults. Act I – Letters, Introductions, Deceptions At his London home,  Old Knowell , a scholar, speaks with his witty servant  Brainworm  and asks him to call his son  Edward Knowell . Knowell, once a scholar himself, is glad to see Edward educated, but he disapproves of his fascination with poetry and “lighter arts.” Soon,  Master Stephen ,...

क्या 15 अगस्त से पहले टीजीटी पीजीटी का एग्जाम आयोग करा लेगा? UPSESSB 2021

 क्या 15 अगस्त से पहले टीजीटी पीजीटी का एग्जाम आयोग करा लेगा? UPSESSB 2021

एक सवाल जो ज्यादातर स्टूडेंट्स के मन में चल रहा है, वह यह है कि, क्या टीजीटी-पीजीटी का एग्जाम 15 अगस्त से पहले आयोग करा लेगा? क्या यह पॉसिबल है कि इतने कम समय में आयोग इतने बड़े एग्जाम को कंडक्ट करा पाएगा? 

पहली बात तो यह कहना बहुत मुश्किल है, या इस नतीजे पर पहुंचना बहुत मुश्किल है, कि क्या हो सकता है और क्या नहीं हो सकता। लेकिन आयोग की प्रक्रिया की जितनी समझ और जितनी जानकारी हमें है, उसके हिसाब से इन 40 से 45 दिनों के अंदर इतने बड़े एग्जाम को कंडक्ट कराना मुश्किल काम है। किसी भी एग्जाम को कराने के लिए सिर्फ पेपर बनाना, सेंटर्स का चुनाव करना और शिक्षकों की ड्यूटी लगाना भर काम नहीं होता। यह 1 लंबी और सतत प्रक्रिया है, जिसमें कम से कम 6 महीने का वक्त लगता ही लगता है। वह भी उस सूरत में की सभी चीजें समय पर हो रही हों।




प्रथम दृष्टया तो ऐसा ही लग रहा है कि एग्जाम नवंबर या दिसंबर के महीने से पहले कराना संभव नहीं होगा। फरवरी में चुनाव संहिता लग जाएगी, सरकार फरवरी से पहले किसी भी हालत में से एग्जाम को निपटाने की कोशिश करेगी। अगर हमें जल्दबाजी को ध्यान में रखकर भी किसी निर्णय पर पहुंचने की कोशिश करें तो यह बात तय है कि नवंबर और दिसंबर से पहले टीजीटी पीजीटी का एग्जाम कराना असंभव होगा। अगर इन्हें अनुमानों को मानकर चलें तो आपके पास आज से 6 महीने हैं कि आप एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। तो अपना वक्त इस बात को लेकर जाया मत करें कि एग्जाम होगा, नहीं होगा, कब होगा, कैसे होगा, आप सिर्फ और सिर्फ अपने एग्जाम पर ध्यान दें उसकी तैयारी करें, पढ़ें और जुट जाएं। बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे है जो यह सोच कर ही नहीं पढ़ रहे हैं कि अब इतने से दिन रह गए हैं, क्या पढ़ेंगे, क्या तैयारी करेंगे। अगर एक बार कोई मान भी लिया जाए कि 15 अगस्त से पहले आयोग एग्जाम करा लेगा तब भी आपके पास इतना समय है कि आप अपनी तैयारियों को शुरू करके अच्छी फाइट दे सकते हैं।

जानकार बता रहे हैं कि 15 अगस्त से पहले एग्जाम होने के बहुत कम चांसेस हैं, लेकिन चुनाव को देखते हुए आयोग विद्यार्थियों को आश्चर्यचकित भी कर सकता है।

UPSESSB EXAM 2021 NEWS
UPSESSB TGT PGT 2021 LATEST NEWS
UPSESSB EXAM TGT PGT IN AUGUST 
WHEN WILL TGT PGT BE CONDUCTED IN 2021
NEW DATE OF UP TGT PGT IN 2021

Comments

Popular posts from this blog

List of Deaths in Hamlet || All Deaths in Hamlet by Shakespeare

Sentences for Practice for Synthesis

What Tense is Should Have + Verb Third Form | Should Have Tense?

UP Lt-Grade English Syllabus

Gun Powder Plot in Macbeth | Is Macbeth Inspired By Gun Powder Plot?

Antonyms and synonyms for UP-TGT/PGT 2022 || Vocabulary for UP-TGT/PGT

Synonyms For KVS TGT/PGT English | Vocabulary for KVS Exam 2022-2023

Every Man in His Humour – Full Detailed Summary | Act Wise-Narrative